भोपाल।
नगरीय क्षेत्र भोपाल में अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के तहत थाना निशातपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित तीन अहातों के संचालकों एवं तीन दर्जन शराबियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की है।
पुलिस उपायुक्त जोन-04 मयूर खण्डेलवाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-04 मलकीत सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निशातपुरा मनोज पटवा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
घटना का विवरण
दिनांक 25 दिसंबर 2025 को थाना निशातपुरा क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि सात दुकान कलारी के पास स्थित दुकानों में अवैध रूप से शराब सेवन कराया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर दबिश दी गई।
दबिश के दौरान
संजू यादव की दुकान
शिव इंटरप्राइजेज (परचूनी दुकान के हाते में)
विश्वा इंटरप्राइजेज
में कुल तीन दर्जन व्यक्ति शराब का सेवन करते हुए पाए गए। मौके पर अवैध रूप से संचालित अहाता पाए जाने पर संबंधित संचालकों एवं शराबियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 36(ए) एवं 36(बी) के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई की गई।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोज पटवा, उप निरीक्षक कमलेश चौहान, कोमल सिंह, अशोक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक सतेन्द्र चौबे, रतिराम गौतम, सहायक उप निरीक्षक यासीन, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह, चतर सिंह, भोजराज पाठक, हरि सिंह वर्मा, आरक्षक 4188 विपिन झां, आरक्षक 1004 राजेन्द्र मीणा एवं आरक्षक 1535 जितेन्द्र सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब, अहातों एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन के विरुद्ध आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Loading...
कोई टिप्पणी नहीं: