थाना परिसर में होटल-लॉज संचालकों की बैठक अश्लील गतिविधियों को लेकर सख्त निर्देश।

भोपाल।
डीसीपी जोन-2 गोविंदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 को थाना गोविंदपुरा परिसर के सभा कक्ष में होटल, लॉज, बार एवं रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य 31 दिसंबर 2025 की रात्रि एवं 1 जनवरी 2026 के नववर्ष कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था से संबंधित दिशा-निर्देश देना रहा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गौतम सोलंकी, थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा। थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित होटल, लॉज, बार एवं रेस्टोरेंट के मालिकों और मैनेजरों को बैठक में आमंत्रित किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नववर्ष के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, अश्लील कार्यक्रम, निर्धारित समय सीमा के उल्लंघन, ध्वनि प्रदूषण, नशे में वाहन चलाने एवं कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी संचालकों को अपने परिसरों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, पार्किंग प्रबंधन एवं आगंतुकों की जानकारी संधारित करने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित होटल या प्रतिष्ठान के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान संचालकों को पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण नववर्ष आयोजन सुनिश्चित करने की अपील की गई।

आपको यह भी पसंद आ सकता है

Loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.
RRDdailynews Logo
RRD Daily News Usually replies within an hour
Hello, how can we help you? ...
Send