भोपाल, गुरुवार, 13 नवम्बर 2025
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल के सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन से संबंधित आठ मामलों में संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों एवं अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा है।
भोपाल शहर के कमला नेहरू अस्पताल की जर्जर स्थिति को लेकर प्रकाशित समाचार के अनुसार अस्पताल की छत से प्लास्टर गिर रहा है और विगत दो महीने से लिफ्ट बंद है, जिससे मरीजों और परिजनों को परेशानी हो रही है। इस पर आयोग ने गैस राहत एवं पुनर्वास विभाग तथा अधीक्षक, कमला नेहरू अस्पताल से दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।
इसी प्रकार संत हिरदाराम नगर के बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण, चबूतरों के विस्तार और बंद नालियों के कारण नागरिकों को हो रही असुविधा पर आयोग ने नगर निगम आयुक्त, भोपाल से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन तलब किया है।
भोपाल के वार्ड क्रमांक 26 के बरखेड़ी खुर्द क्षेत्र की हिलटॉप सोसायटी में विगत दो माह से स्ट्रीट लाइटें बंद रहने से महिलाओं और बुजुर्गों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। इस मामले में भी आयोग ने नगर निगम आयुक्त, भोपाल से तीन सप्ताह में कार्यवाही रिपोर्ट मांगी है।
बैतूल जिले के ग्राम दीवान चारसी में 78 वर्षीय महिला की कुएं में गिरने से मृत्यु के मामले में आयोग ने कलेक्टर, बैतूल से एक माह में जांच प्रतिवेदन और उत्तराधिकारियों को देय आर्थिक सहायता की जानकारी मांगी है।
सतना जिले के सिधौली गांव में दर्जनभर लोगों द्वारा युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना पर आयोग ने पुलिस अधीक्षक, सतना से दो सप्ताह में की गई कार्यवाही का विवरण मांगा है।
टीकमगढ़ जिले के पाली गांव में 11 वर्षीय छात्रा की सांप के काटने से मृत्यु पर आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, टीकमगढ़ से एक माह में जांच रिपोर्ट और मुआवजा कार्यवाही की जानकारी मांगी है।
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज के तीन वार्डों में गरीब परिवारों को राशन वितरण में गड़बड़ी और तीन माह से राशन न मिलने की शिकायत पर आयोग ने जिला खाद्य अधिकारी, रायसेन से तीन सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
नीमच जिले की शालीमार कॉलोनी में चार वर्षीय बच्ची पर कुत्तों के झुंड द्वारा हमले की घटना पर आयोग ने कलेक्टर, नीमच से तीन सप्ताह में जांच कराई गई कार्यवाही का प्रतिवेदन मांगा है।
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Loading...
कोई टिप्पणी नहीं: