ब्यावरा।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित “एकता पदयात्रा (Unity March)” के तीसरे दिवस पर देवलखेड़ा से करनवास तक विशाल पदयात्रा निकाली गई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार, सांसद रोडमल नागर और विधायक अमर सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान 7 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया। इनमें ग्राम पूनरखेड़ी से नापलियाखेड़ी तक 4 करोड़ 71 लाख रुपये तथा ग्राम देवलखेड़ा से कौड़िया जोड़ तक 2 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।
राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि “रन फॉर यूनिटी और एकता पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति समर्पण, उत्तरदायित्व और जनभागीदारी की भावना को सशक्त बनाना है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता का अटूट विश्वास है, क्योंकि वे देश की सुरक्षा, एकता और सम्मान के प्रतीक हैं। प्रदेश में विकास की गति निरंतर बढ़ रही है — मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहना योजना के तहत 1 करोड़ 26 लाख से अधिक बहनों को 1857 करोड़ रुपये की राशि प्रदत्त की गई है। साथ ही भावांतर योजना की राशि का अंतरण कर सरकार ने किसानों के प्रति अपनी संवेदनशीलता दर्शाई है।
राज्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार नागरिकों के जन्म से लेकर जीवन के हर पड़ाव तक कल्याण के लिए कार्य करती है।
सरदार पटेल को नमन करते हुए उन्होंने कहा — “देश की सैकड़ों रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर उन्होंने अखंड भारत का निर्माण किया। आज हम सब एक हैं तो यह उन्हीं की देन है।”
सांसद रोडमल नागर ने कहा कि सरदार पटेल ने सांप्रदायिकता, भाषावाद और जातिवाद को समाप्त कर राष्ट्रवाद की भावना को प्रबल किया। एकता पदयात्रा इन्हीं आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है।
भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने कहा कि “सरदार पटेल के आदर्श हमें आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण की प्रेरणा देते हैं।”
पदयात्रा का समापन करनवास में हुआ, जहाँ जनसमूह ने “भारत माता की जय” और “सरदार पटेल अमर रहें” के जयघोषों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर विधायक अमर सिंह यादव, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, प्रताप मंडलोई, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर, जसवंत गुर्जर, अमित शर्मा, राजू यादव, जयेंद्र गुर्जर, श्याम सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Loading...
कोई टिप्पणी नहीं: