भोपाल। थाना अयोध्यानगर पुलिस ने किराना व्यापारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए एक विधि विरोधी बालक सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटे गये नगदी, घटना में प्रयुक्त दो स्पोर्ट्स रेसिंग बाइक (केटीएम और पल्सर NS-200), धारदार हथियार समेत लगभग पाँच लाख रुपये का मसरुका जब्त किया है।
पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणचारी मिश्र (IPS) और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी (IPS) के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस उपायुक्त जोन-2 संजय कुमार अग्रवाल (IPS) के नेतृत्व में गठित टीम ने महज चार दिन में घटना का खुलासा कर दिया।
घटना
दिनांक 4 सितम्बर 2025 की रात करीब 11:30 बजे अयोध्या नगर निवासी किराना व्यापारी नीरज पाठक (33) अपनी दुकान से 80,000 रुपये लेकर एक्टिवा से घर जा रहे थे। दीप कान्वेंट स्कूल के पास लाल रंग की केटीएम और पल्सर बाइक से पहुंचे बदमाशों ने चाकू अड़ाकर व्यापारी से नगदी लूट ली और फरार हो गये। पुलिस ने मामला अपराध क्रमांक 381/25 धारा 304(2), 309(4) BNS में दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर निशातपुरा, करोंद और भानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से नगदी, बाइक और हथियार बरामद कर लिये।
गिरफ्तार आरोपी
1. अभिराज अहिरवार (21), निवासी कुलदीप नगर, निशातपुरा – फॉल्स सीलिंग का काम करता है, आपराधिक रिकार्ड में कई गंभीर अपराध दर्ज।
2. शुभम कहार उर्फ बब्बा (25), निवासी छोला मंदिर – मजदूरी करता है, जिस पर हत्या, लूट, पास्को और एससीएसटी एक्ट सहित 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
3. क्रिस श्रीवास (19), निवासी निशातपुरा – बाल कटिंग का काम करता है।
4. विधि विरोधी बालक (17 वर्ष 10 माह), निवासी शिव नगर, छोला मंदिर।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महेश लिल्हारे सहित सउनि. सुदील देशमुख, विजय सिंह कल्चुरी, मनोज कछवाह, प्रआर अमित व्यास, बृजेश सिंह, रुपेश सिंह, भागवत कुशवाह, राजेन्द्र राजपूत, दिनेश मिश्रा, राजेश अनोटिया, रोशनी जैन, मनमोहन, राहुल जाट, जितेन्द्र जाट, प्रदीप दामले, राजेन्द्र साहू सहित तकनीकी सेल के भूपेन्द्र उईके और पल्लवी शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Loading...
कोई टिप्पणी नहीं: