बाईपास मार्ग का घटिया निर्माण उजागर, विधायक बोले – ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

कुरावर।
नगर के कालापीपल मार्ग से भोपाल हाईवे को जोड़ने वाला करीब 1 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से बना बाईपास मार्ग कुछ ही महीनों में उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो गया है। मंगलवार को विधायक मोहन शर्मा ने मार्ग का औचक निरीक्षण कर खुली पोल सामने रखी।

निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने बताया कि न तो मार्ग पर अर्थवर्क हुआ है और न ही साइड फीलिंग, वहीं कागजों पर पुलिया का निर्माण दर्शा दिया गया लेकिन धरातल पर पुलिया नजर ही नहीं आती। सौर ऊर्जा के लगाए गए लैंप भी आज तक नहीं जले। इसके अलावा घटिया सीमेंट और सामग्री के कारण मार्ग जगह-जगह दरारों से भर गया है।

विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि निर्माण में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने मुख्य सचिव व नगरीय प्रशासन आयुक्त से लिखित शिकायत कर जांच करवाने और दोषी इंजीनियर व ठेकेदारों पर कार्रवाई की बात कही। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य उन्हीं ठेकेदारों से दोबारा कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. दिनेश मंडलोई, महामंत्री लखन राजपूत, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बाला प्रसाद चंद्रवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लीलाधर सेन सहित कई जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तकनीकी कमियां —

मार्ग के दोनों ओर साइड फीलिंग नहीं।

जगह-जगह दरारें और गड्ढे।

सौर ऊर्जा लैंप कभी नहीं जले।

पुलिया कागजों में बनी, धरातल पर नदारद।

पेड़ की जड़ पर ही सीमेंट डालकर निर्माण।


नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार, मार्ग का पहला हिस्सा वर्ष 2021-22 में 98 लाख रुपए से और दूसरा हिस्सा 2023 में 74 लाख रुपए से बना था। दोनों ठेकेदारों को भुगतान वर्ष 2024-25 में कर दिया गया, लेकिन निरीक्षण औपचारिकता बनकर रह गया।

विधायक मोहन शर्मा ने कहा —
“यह मार्ग कुरावर नगर के लिए जीवनदायिनी था, लेकिन करोड़ों रुपए पर ठेकेदारों ने पलीता लगा दिया। हम इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे और दोषियों को सजा दिलाएंगे।”

आपको यह भी पसंद आ सकता है

Loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.
RRDdailynews Logo
RRD Daily News Usually replies within an hour
Hello, how can we help you? ...
Send