राजनीतिक दलों पर करणी सेना का आरोप – "राजपूत समाज के साथ भेदभाव अब बर्दाश्त नहीं"

शिव प्रताप सिंह चौहान ने दिया कड़ा बयान
भोपाल।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान ने वर्तमान राजनीति में राजपूत समाज की अनदेखी और भेदभावपूर्ण रवैये पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियाँ लगातार राजपूत समाज को नज़रअंदाज़ कर रही हैं, जिससे समाज में गहरी नाराज़गी और असंतोष फैल रहा है।

चौहान ने कहा कि जो नेता प्रदेश स्तर पर समाज का नेतृत्व कर चुके हैं, यहां तक कि मंत्री पद पर रह चुके हैं, उन्हें भी अब जिलों तक सीमित कर दिया गया है। यह राजपूत समाज के गौरव और योगदान को अपमानित करने जैसा है।

उन्होंने आगे कहा – “सभी राजनीतिक दलों का हाल देख लीजिए, हर जगह राजपूत समाज को दरकिनार किया जा रहा है। चुनाव आते हैं तो हमारे समाज से वोट मांगे जाते हैं, लेकिन बाद में व्यवहार ऐसा किया जाता है मानो राजपूत समाज का कोई महत्व ही न हो।”

आक्रोशित समाज, चुनाव में दे सकता है जवाब

शिव प्रताप सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में यह भेदभावपूर्ण रवैया महंगा साबित होगा। “राजपूत समाज इसका मुंहतोड़ जवाब देगा और राजनीतिक दलों को यह समझ आ जाएगा कि समाज को कमजोर समझना उनकी सबसे बड़ी भूल होगी।”

करणी सेना का रुख स्पष्ट

चौहान ने साफ किया कि करणी सेना किसी भी राजनीतिक दल की कठपुतली नहीं बनेगी। यदि समाज के सम्मान और अधिकारों की अनदेखी की गई तो संगठन पूरे प्रदेश में बड़े आंदोलन की राह भी अपना सकता है।

उन्होंने समाज के युवाओं से आह्वान किया कि वे जागरूक हों और राजनीति में हो रहे भेदभाव के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठाएँ।


आपको यह भी पसंद आ सकता है

Loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.
RRDdailynews Logo
RRD Daily News Usually replies within an hour
Hello, how can we help you? ...
Send