24 घंटे में चोरी का खुलासा : मलावर पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार, 73 हजार का मशरुका बरामद


राजगढ़, 17 अगस्त (संवाददाता)।

थाना मलावर पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा 24 घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया 100 प्रतिशत मशरुका बरामद किया, जिसकी कुल कीमत करीब 73 हजार रुपये है।


📌 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई

जिले में चोरी, लूट और वाहन चोरी जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशीलता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एस. बंजारा और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नरसिंहगढ़ मिनी शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना मलावर पुलिस को यह सफलता मिली।


📌 घटना का विवरण

16 अगस्त 2025 को जामी गांव निवासी भागीरथ मेहर (65 वर्ष) ने थाना मलावर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 अगस्त को वह अपनी पत्नी कैलाश बाई के साथ अपनी पुत्री आशा बाई की ससुराल ग्राम बारोद (थाना मकसूदनगढ़) गए थे। 10 अगस्त की सुबह लगभग 10 बजे घर लौटने पर पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था।


घर के भीतर रखी गेहूं की टंकी का ढक्कन खुला था। जांच करने पर टंकी से लगभग एक क्विंटल गेहूं, उसमें रखे कपड़े में बंधे सोने के दो कुंडल और 1000 रुपये नगद चोरी पाए गए। कुल मशरुका की कीमत लगभग 73 हजार रुपये आंकी गई।


📌 मामला दर्ज

रिपोर्ट पर थाना मलावर में अपराध क्रमांक 129/25 दर्ज किया गया। धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। थाना प्रभारी उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राजपूत ने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर एक टीम गठित की।




📌 पुलिस की तत्परता

गठित टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर और संदिग्धों से पूछताछ कर सुराग जुटाए। लगातार प्रयासों के बाद मात्र 24 घंटे में चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया और उनकी निशानदेही पर चोरी गया पूरा मशरुका बरामद कर लिया गया।


📌 गिरफ्तार आरोपी

1. पवन पिता अमर सिंह मेहर, उम्र 27 वर्ष, निवासी जामी थाना मलावर

2. राजू शर्मा पिता भागीरथ प्रसाद शर्मा, उम्र 37 वर्ष, निवासी जामी

3. विजय पिता रमेश सोनी, उम्र 45 वर्ष, निवासी लखनवास

4. बब्लू पिता अमित भारती, निवासी टुआखेड़ी


📌 बरामद मशरुका

एक क्विंटल गेहूं

सोने के दो कुंडल

1000 रुपये नकद

कुल कीमत : लगभग 73 हजार रुपये


📌 टीम का योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राजपूत, सउनि मनोहर साहू, प्रधान आरक्षक 87 देवी सिंह अहिरवार, आरक्षक 286 दीपक व्यास, सैनिक 302 राहुल शर्मा, प्रआर 491 विनोद यादव, प्रआर 133 रोड लाल, आरक्षक 383 शुभम और आरक्षक आदेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


📌 अधिकारियों की प्रतिक्रिया

पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने मलावर पुलिस टीम की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एस. बंजारा और एसडीओपी नरसिंहगढ़ मिनी शुक्ला ने भी इस सफलता को सराहनीय बताया।





आपको यह भी पसंद आ सकता है

Loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.
RRDdailynews Logo
RRD Daily News Usually replies within an hour
Hello, how can we help you? ...
Send