भोपाल। राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक मामूली वाहन दुर्घटना ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। वाहन की टक्कर के बाद हुए विवाद में धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक अपने काम से लौटकर घर जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी बाइक एक अन्य वाहन से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने विवाद को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन बात बढ़ती चली गई।
आरोप है कि इसी दौरान अरबाज नाडा, अमन बच्चा और उनके अन्य साथियों ने अचानक धारदार हथियार निकालकर युवक और उसके साथियों पर हमला कर दिया। हमले में दो युवकों को चाकू लगने से गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर निशातपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Loading...
कोई टिप्पणी नहीं: