युवा दिवस पर रायसेन पहुंचे प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार, विद्यार्थियों संग किया सूर्य नमस्कार

रायसेन।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार आज सुबह रायसेन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सहभागिता की और विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने स्वामी विवेकानंद के स्वरूप में सजे विद्यार्थियों से मुलाकात की और उनके साथ स्मृति स्वरूप फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने विद्यार्थियों को युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं और उनके बताए मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र को सशक्त बनाया जा सकता है।
इसके पश्चात प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार ने रायसेन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने ग्रामीण रोजगार और जल संरक्षण को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए ‘वीवी-राम जी’ जनजागरण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि नई योजना के अंतर्गत रोजगार को जल संरक्षण, भू-जल पुनर्भरण, तालाब निर्माण, चेकडैम, वर्षा जल संचयन जैसे स्थायी विकास कार्यों से जोड़ा गया है। इससे एक ओर ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा, वहीं दूसरी ओर जल संकट से भी प्रभावी ढंग से निपटा जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि योजना में डिजिटल मॉनिटरिंग, मोबाइल उपस्थिति और समयबद्ध भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री ने रायसेन-भोपाल मार्ग, सिटी बस सेवा, जल आपूर्ति, नामांतरण प्रक्रिया सहित अन्य स्थानीय समस्याओं पर भी पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर दिए और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देने की बात कही।
अंत में प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार ने मीडिया से आग्रह किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक सही रूप में पहुंचाई जाए, ताकि समाज का अंतिम व्यक्ति भी इन योजनाओं का लाभ उठा सके।

आपको यह भी पसंद आ सकता है

Loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.
RRDdailynews Logo
RRD Daily News Usually replies within an hour
Hello, how can we help you? ...
Send