नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से ठेले, गुमठियां और अवैध निर्माण हटाए गए
भोपाल। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी है। सीएम हेल्पलाइन, कॉल सेंटर तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण और नियमित निरीक्षण के तहत अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया।
शुक्रवार को की गई इस कार्रवाई में कोलार डी मार्ट, चूना भट्टी, कोलार थाना, ललिता नगर, फाइन एवेन्यू, दानिश चौराहा, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, न्यू मार्केट, रंगमहल, काटजू अस्पताल, शैतान सिंह चौराहा, त्रिलंगा, बाग मुगालिया लहारपुर, गुलमोहर, 10 नंबर स्टॉप, गायत्री मंदिर, खजूरी रोड, अवधपुरी, जे.के. रोड, जहांगीराबाद, जिंसी चौराहा, हमीदिया रोड, रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-06, काला दरवाजा, बैरागढ़, अब्बास नगर, करोंद क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाए गए।
कार्रवाई में शैतान सिंह चौराहे से एक अवैध स्पीड ब्रेकर, त्रिलंगा से एक अवैध बाउंड्री, अवधपुरी कौशल्या नगर कॉलोनी से एक अवैध टपरा, गुलमोहर से दो अवैध झुग्गियां, जहांगीराबाद व करोंद विश्वकर्मा नगर से अवैध चबूतरे, अब्बास नगर से एक मुर्गे की दुकान तथा विभिन्न क्षेत्रों से सब्जी और फास्ट फूड की दुकानों के बाहर रखा गया सामान हटाया गया। इसके अलावा गायत्री मंदिर रोड से आवागमन में बाधक सात चार पहिया वाहनों को भी हटाया गया।
नगर निगम के अनुसार सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Loading...


कोई टिप्पणी नहीं: