राजगढ़ के देवसिंह मालाकार की रचना को मिला सम्मान, राज्य मंत्री गौतम टेटवाल व चेतन कश्यप ने किया सम्मानित।


भोपाल।
भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से स्थापित संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क (Sant Shiromani Ravidas Global Skills Park - SSRGSP) ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह देश का एकमात्र ऐसा संस्थान है जो इंटरनेशनल क्वालिटी ट्रेनिंग, अत्याधुनिक लैब्स, इंडस्ट्री कनेक्शन और प्लेसमेंट सपोर्ट जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध है। सिंगापुर इस संस्थान का नॉलेज पार्टनर है, जो प्रशिक्षण को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाता है।
इसी संस्थान के इतिहास में एक नई उपलब्धि दर्ज हुई है, जब पार्क के आधिकारिक “संस्थान गीत” (Institute Song) के रूप में राजगढ़ जिले के ग्राम गागोरनी निवासी देवसिंह मालाकार द्वारा रचित गीत को चुना गया।

यह गीत केवल एक रचना नहीं, बल्कि संस्थान की पहचान, दृष्टि, मूल्यों और उद्देश्य का जीवंत प्रतीक है। इसमें SSRGSP की बुनियादी भावना — नवाचार, उत्कृष्टता और कौशल विकास के प्रति समर्पण — को सशक्त रूप से व्यक्त किया गया है।

इस संस्थान गीत के चयन के लिए मध्य प्रदेश में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश के अनेक युवाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में देवसिंह मालाकार की रचना को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया और इसे SSRGSP का आधिकारिक संस्थान गान (Official Institute Anthem) के रूप में मान्यता दी गई।

इस उपलब्धि के लिए देवसिंह मालाकार को मध्य प्रदेश सरकार के कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय गौतम टेटवाल तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के कैबिनेट मंत्री माननीय चेतन कश्यप द्वारा सम्मानित किया गया और पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

देवसिंह मालाकार ने बताया कि यह उनके लिए “अत्यंत गर्व, सम्मान और आध्यात्मिक आनंद” का क्षण है कि उनकी रचना को संस्थान गीत के रूप में अपनाया गया है। उन्होंने कहा,

 “यह गीत केवल संगीत नहीं, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने वाली भावना है — जो आने वाले वर्षों तक SSRGSP की विरासत में गूंजती रहेगी।”

राजगढ़ जिले और गागोरनी गांव के लिए यह गौरव का विषय है कि उनके युवा ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता से राज्य स्तर पर यह पहचान बनाई।

आपको यह भी पसंद आ सकता है

Loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.
RRDdailynews Logo
RRD Daily News Usually replies within an hour
Hello, how can we help you? ...
Send