सुरेन्द्र मिश्रा बने जंप के भोपाल जिलाध्यक्ष, रवींद्र वैष्णव को जिला महासचिव की जिम्मेदारी।

भोपाल, 17 अक्टूबर 2025।
राजधानी भोपाल में पत्रकारों के प्रमुख संगठन जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ़ मध्यप्रदेश (जंप) ने नए जिलाध्यक्ष और जिला महासचिव की घोषणा की है। वरिष्ठ पत्रकार एवं जनकल्याण मेल के संपादक पंडित सुरेन्द्र मिश्रा को भोपाल जिला अध्यक्ष तथा TimesNow24x7 वेब चैनल के संपादक रवींद्र वैष्णव को जिला महासचिव नियुक्त किया गया है।

इनकी नियुक्ति बीएसपीएस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नवीन आनंद जोशी, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. कमल आलोक प्रसाद, प्रांतीय महासचिव पंडित महेन्द्र शर्मा, एवं प्रांतीय संगठन सचिव राहुल सक्सेना की अनुशंसा पर जंप के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अरुण सक्सेना द्वारा की गई है।
सुरेन्द्र मिश्रा और रवींद्र वैष्णव को नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेशभर से पत्रकारों ने शुभकामनाएं दीं।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पंडित संजय मिश्रा (धार), श्याम निगम, राजीव गौर, सोमनाथ तिवारी (मांडू), संजय बैचेन (शिवपुरी), राव भूपेंद्र सिंह, हर्ष नायक, अमजद खान, लक्ष्मण सिंह, सुरेन्द्र राजपूत, भूपेन्द्र मिस्त्री, अंसार खान, निलेश चौहान, देवेश चित्रांशी, डॉली शाक्या, शालू अनंता, प्रशांत कटियार, शुभम जैन, और देवेन्द्र धाकड़ शामिल हैं।

इसके साथ ही अनेक वरिष्ठ पत्रकारों—अजय भटनागर (स्टेट ब्यूरो, भारत एक्सप्रेस नेशनल न्यूज चैनल), उमाकांत व्यास (संपादक, संवाद समाचार), आशीष पाराशर (स्टेट हेड, ईएमएस न्यूज), पंकज अग्निहोत्री (भोपाल ब्यूरो, ACN न्यूज), रौनक अली (एमपी हेड, दैनिक भास्कर), मदन श्रीवास्तव, अभय खैर, जीवन यादव, गजेन्द्र सोनी, शिवबरन पटेल, अजय पाठक और निर्मल विश्वकर्मा ने भी जंप के राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारियों को बधाई संदेश प्रेषित किए हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है

Loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.
RRDdailynews Logo
RRD Daily News Usually replies within an hour
Hello, how can we help you? ...
Send