कुरावर। शुक्रवार सुबह 8:53 बजे सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक स्व. श्री गुरुजी गोलवलकर के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया। गुरुवार को हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचे।
शिकायत में आरोप है कि कुरावर वार्ड क्रमांक 6 निवासी वकील राजेंद्र शर्मा ने अपने मोबाइल से ऐसी पोस्ट डाली, जिसमें दलित, पिछड़ा एवं मुस्लिम समाज के बीच वैमनस्य फैलाने वाले शब्द लिखे गए। इससे धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं और समाज में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हुई।
हिंदू संगठनों ने इसे गंभीर बताते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ समाज को बांटने वाली हैं, जिन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। आवेदन के साथ स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सौंपे गए।
थाना प्रभारी संगीता शर्मा ने कहा—
"हमें शिकायती आवेदन व स्क्रीनशॉट प्राप्त हुए हैं। आरोपी पर मुकदमा कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है।"
👉 मामला अब पुलिस जांच के दायरे में है और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रेमदास वैष्णव, नरसिंहगढ़ ब्यूरो
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Loading...
कोई टिप्पणी नहीं: