अहले इस्लामिक अंजुमन कमेटी द्वारा अवैध वसूली और आपराधिक गतिविधियों में फंड उपयोग करने के गंभीर आरोप।
राजगढ़। थाना कुरावर अंतर्गत ग्राम कोटरी कला में एक अहले इस्लामिक अंजुमन कमेटी द्वारा अवैध वसूली और आपराधिक गतिविधियों में फंड उपयोग करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। सूत्रों व शिकायतकर्ताओं के अनुसार, इस कमेटी में 20–22 लोग शामिल हैं जो पिछले लगभग 10 वर्षों से समाज के लोगों से मजहब के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। आरोप है कि इस वसूली का पैसा हथियार खरीदने, धर्म परिवर्तन कराने, वक्फ बोर्ड के नाम पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने, हिंदू-मुस्लिम विवाद भड़काने और त्योहारों पर अशांति फैलाने जैसे कार्यों में लगाया जा रहा है।
वसूली के तरीके
कोटरी कला की दोनों बड़ी मस्जिदों से 30 दुकानों का किराया
कब्रिस्तानों की घास और लकड़ी की नीलामी
ईद और बकरीद पर चंदा
समाजजन से बर्तन व टेंट का सामान किराया वसूली
ईदगाह मैदान पर कार्यक्रम आयोजन हेतु वसूली
लॉकडाउन के समय धार्मिक विवादों के नाम पर हथियार खरीदी, जिसमें 275 क्विंटल गेहूं एकत्रित किया गया।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि 2015 से लेकर अब तक कमेटी ने करोड़ों रुपये एकत्र किए, लेकिन आज तक कोई हिसाब-किताब नहीं दिया। 19 सितंबर 2025 को कमेटी की बैठक होनी थी, लेकिन अवैध वसूली का खुलासा होने के डर से बैठक रद्द कर दी गई।
शिकायत और जांच की मांग
ग्राम के पूर्व सरपंच अमीरुल्ला पिता ख्वाजा बख्श और उनके साथियों ने इस मामले की शिकायत थाना कुरावर, जिला कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, गृह मंत्रालय और यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि फर्जी कमेटी समाज के उत्थान के नाम पर पैसे का दुरुपयोग कर रही है और क्षेत्र में सांप्रदायिक अशांति फैलाने का मंसूबा बना रही है।
थाना कुरावर प्रभारी टीआई संगीता शर्मा ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और पूरा मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। उच्चस्तरीय जांच कराकर तथ्य सामने लाए जाएंगे।
स्थानीय नेताओं की चेतावनी
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व जिला महामंत्री कैलाश राज ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कोटरी कला और आसपास के क्षेत्र में गंभीर सांप्रदायिक अशांति और जनहानि हो सकती है। उन्होंने चेताया कि "स्थिति को अनदेखा किया गया तो यह क्षेत्र मिनी पाकिस्तान बनने में देर नहीं लगेगी।"
ग्रामीणों और शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि फर्जी कमेटी की गतिविधियों पर रोक लगे और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।
प्रेमदास वैष्णव, नरसिंहगढ़ ब्यूरो
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Loading...
कोई टिप्पणी नहीं: