भोपाल। सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पत्रकार एवं लेखक अंकित पचौरी की पुस्तक “आदिवासी रिपोर्टिंग” पर एक विशेष मंथन सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति इंजीनियर प्रीति सलूजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने लेखक से पुस्तक की विषयवस्तु पर विस्तार से चर्चा की और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान अंकित पचौरी ने अपनी पुस्तक की एक प्रति कुलाधिपति को भेंट की।
सेमिनार हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में लेखक ने आदिवासी समुदाय के अधिकारों, जीवनशैली और उनके मुद्दों पर विस्तृत प्रकाश डाला। सत्र के दौरान छात्रों के साथ एक इंटरएक्टिव सवाल-जवाब कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने आदिवासी समाज से जुड़े प्रश्न पूछे और लेखक ने उनके सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया।
कार्यक्रम का संचालन और संयोजन पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. तस्नीम खान ने किया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विशेष अतिथि सेतु सिंह भदौरिया भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं लॉ विभाग के विद्यार्थी, मीडिया क्लब के सदस्य तथा विश्वविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
डॉ. तस्नीम खान ने कहा कि यह पुस्तक युवाओं में सामाजिक संवेदनशीलता और आदिवासी समुदाय के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनेगी। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे समाज के वंचित वर्गों की आवाज़ बनने के लिए आगे आएं।
अंत में कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उपस्थित छात्रों ने इसे एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक अनुभव बताया।
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Loading...
कोई टिप्पणी नहीं: