5 वर्ष से फरार ₹10,000 के इनामी आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार।

बोडा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया
राजगढ़।  जिले में पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (IPS) के निर्देशन में फरार आरोपी, स्थायी वारंटियों और गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बोडा थाना पुलिस ने 5 वर्ष से फरार चल रहे ₹10,000 के इनामी आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे के निर्देशन और एसडीओपी नरसिंहगढ़ मिनी शुक्ला (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोडा उपनिरीक्षक देवेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की

गुलखेडी से दबिश में मिली सफलता
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोडा थाना क्षेत्र के ग्राम गुलखेडी निवासी सारिका पति आनंद सिसोदिया (35 वर्ष) और आनंद पिता मेहरबान सिंह सिसोदिया (38 वर्ष), जाति सासी दोनों आरोपी अपराध क्रमांक 225/20 के तहत धारा 363, 370, 420, 120-बी, 34, 467, 468, 471 भादवि तथा 79, 83(2), 84, 75 जेजे एक्ट में वांछित थे और घटना दिनांक से फरार चल रहे थे।


दोनों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा ₹5,000-₹5,000 का इनाम घोषित किया गया था।
दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर गुलखेडी जोड़ पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया।

टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक देवेन्द्र राजपूत, उनि. आर.पी. मिश्रा, सउनि. मांगीलाल शिवहरे, प्रआर 642 रामनारायण जटिया, आर 334 दुष्यंत, आर 884 धर्मेन्द्र जाट, आर 161 पर्वत सिंह, आर 922 सुनील सोलंकी, और म.आर. 933 सुमन सिंह का विशेष योगदान रहा।


पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने बताया कि जिले में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अपराधियों की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना दें ताकि कानून व्यवस्था मजबूत रहे।

आपको यह भी पसंद आ सकता है

Loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.
RRDdailynews Logo
RRD Daily News Usually replies within an hour
Hello, how can we help you? ...
Send