ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 50 लाख जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। थाना अयोध्यानगर जोन-2 पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कॉल सेंटर (बुक) पर दबिश देकर मौके से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 40 मोबाइल, 80 सिम कार्ड, 177 एटीएम कार्ड, 5 लैपटॉप, 2 कार, वाई-फाई राउटर, करेंसी काउंटिंग मशीन और 3.54 लाख रुपये नगद सहित करीब 50 लाख रुपये का मसरुका बरामद किया गया। इसके अलावा 15 लाख रुपये ऑनलाइन खातों में फ्रीज कराए गए।

आरोपी इंस्टाग्राम-टेलीग्राम के जरिए ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म से पैनल लेकर क्रिकेट सहित अन्य प्रतियोगिताओं पर सट्टा खेलवा रहे थे। वे फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड का उपयोग कर करोड़ों रुपये का लेनदेन कर रहे थे। गिरोह पुलिस की पकड़ से बचने के लिए कार और रेसिडेंशियल मल्टी में जगह बदल-बदलकर कॉल सेंटर सेटअप लगाता था।

गिरफ्तार आरोपियों में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी “महादेव ऐप” की तरह बने ‘रुद्र डायमंड वेबसाइट पैनल’ पर ऑनलाइन बेटिंग संचालित कर रहे थे।

👉 सराहनीय भूमिका:
कार्यवाही में सहायक पुलिस आयुक्त मनीष भारद्वाज (IPS), थाना प्रभारी महेश लिल्हारे सहित पुलिस की विशेष टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

📌 आरोपियों पर धारा 4(क) सट्टा एक्ट व 112(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना जारी है।

आपको यह भी पसंद आ सकता है

Loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.
RRDdailynews Logo
RRD Daily News Usually replies within an hour
Hello, how can we help you? ...
Send