भोपाल, 24 अगस्त। थाना तलैया पुलिस ने गिन्नौरी ढलान स्थित संजीवनी अस्पताल की बाउंड्री के पास खड़ी कारों में आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
घटना 3 अगस्त को हुई थी, जब फरियादी ओसामा अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति ने खड़ी गाड़ियों में आगजनी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शालिनी दीक्षित तथा सहायक पुलिस आयुक्त चन्द्रशेखर पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपक डहेरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस ने आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी खानू गांव चौराहे पर मौजूद है। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान बादशाह खान (30), निवासी खानू गांव, कोहफिजा भोपाल के रूप में हुई। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी पूर्व में भी गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। उस पर 2014 में बलात्कार और SC/ST एक्ट के तहत, तथा 2022 में चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज हो चुके हैं।
कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपक डहेरिया, उपनिरीक्षक वाय एस मांझी, प्रआर पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर, आर धर्मेन्द्र रघुवंशी, आर अतुल रैकवार, आर पवन तिवारी और आर विकास की भूमिका सराहनीय रही।
👉 पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर लगातार निगरानी और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
रिपोर्ट : डाली शाक्य, भोपाल
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Loading...
कोई टिप्पणी नहीं: