प्रियव्रत सिंह खींची का भव्य स्वागत – दर्शन, माल्यार्पण और कार्यकर्ताओं का उमड़ा जनसैलाब, गूँज पहुंची दिल्ली तक

राजगढ़:कांग्रेस के नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खींची का आज जिले में भव्य स्वागत किया गया। 

खींची ने जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचने से पूर्व माँ जालपा और साँवलिया सेठ के दर्शन किए तथा महात्मा गांधी और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यालय जाते समय कार्यकर्ताओं का उत्साह, समर्थन और स्नेह देखते ही बन रहा था। जगह-जगह उनका स्वागत किया गया, फूल-मालाओं की बारिश हुई और जेसीबी से गुलाब की विशाल माला पहनाने का अनोखा नजारा भी देखने को मिला। कार्यकर्ताओं का जोश इस कदर था कि पूरा जिला गूँज उठा।
 खींची ने कहा—“आज कार्यकर्ताओं के उत्साह ने मुझे अभिभूत कर दिया है, यह गूँज दिल्ली तक जाएगी।”

इसके बाद खींची ने ‘संकल्प डिफेन्स एकेडमी’, खिलचीपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहाँ रक्षा क्षेत्र में चयनित प्रतिभाओं को उन्होंने सम्मानित किया और युवाओं को शुभकामनाएँ दीं।
प्रियव्रत सिंह खींची की नियुक्ति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उनका कहना है कि प्रियव्रत सिंह खींची का नेतृत्व जिले में संगठन को नई दिशा देगा और आने वाले चुनावों में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगा।      

आपको यह भी पसंद आ सकता है

Loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.
RRDdailynews Logo
RRD Daily News Usually replies within an hour
Hello, how can we help you? ...
Send