वीर शहीद दादा सुखदेव सिंह गोगामेडी की पुण्य स्मृति में निर्धनों को कंबल वितरित — परिधि चौहान ने मानव सेवा से दी श्रद्धांजलि

भोपाल। वीर शहीद दादा सुखदेव सिंह गोगामेडी की पुण्य स्मृति पर आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) परिधि चौहान द्वारा मानवता से जुड़ा सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहर में फुटपाथों पर सो रहे निर्धन एवं बेघर व्यक्तियों को कंबल वितरित कर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेडी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कड़कड़ाती ठंड में कंबल पाकर असहाय लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी झलक उठी। परिधि चौहान ने कहा—
“शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि वही है, जो समाज के काम आए। सेवा का मार्ग ही देशभक्ति का सबसे श्रेष्ठ रूप है।”
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी राव भूपेंद्र सिंह सहित परिधि चौहान के परिवारजन एवं संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने शहीद सुखदेव सिंह गोगामेडी के आदर्शों पर चलते हुए समाज सेवा की निरंतरता बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में “वीर शहीद दादा सुखदेव सिंह गोगामेडी अमर रहें” के उद्घोष के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य

बेघर एवं निर्धनों को ठंड से राहत पहुँचाना
शहीदों की स्मृति में सामाजिक योगदान देना
समाज में सेवा और संवेदना की भावना का विस्तार करना


आपको यह भी पसंद आ सकता है

Loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.
RRDdailynews Logo
RRD Daily News Usually replies within an hour
Hello, how can we help you? ...
Send