भोपाल। राजधानी भोपाल के लिए बहुप्रतीक्षित मेट्रो सेवा का सपना आखिरकार साकार होने जा रहा है। 20 दिसंबर को भोपाल मेट्रो ट्रेन का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी।
उद्घाटन समारोह के तहत केंद्रीय मंत्री खट्टर और मुख्यमंत्री मोहन यादव सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो में सवार होकर एम्स स्टेशन तक यात्रा करेंगे। इसके पश्चात एम्स स्टेशन पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो संदेश भी जारी किया जाएगा।
भोपाल मेट्रो में आम जनता 21 दिसंबर से सफर कर सकेगी। मेट्रो का संचालन प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। शुरुआती चरण में मेट्रो सेवा एम्स स्टेशन से सुभाष नगर स्टेशन के बीच चलेगी, जिसमें रोजाना 17 ट्रिप संचालित होंगी।
किराए को लेकर मेट्रो प्रबंधन ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। भोपाल मेट्रो में न्यूनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम किराया 70 रुपए तय किया गया है। पहले दो स्टेशनों तक यात्रा करने पर यात्रियों को 20 रुपए का भुगतान करना होगा। मेट्रो प्रबंधन ने यह भी साफ किया है कि इंदौर की तरह मुफ्त यात्रा वाला मॉडल भोपाल में लागू नहीं किया जाएगा। यात्रियों को किसी भी प्रकार की फ्री यात्रा या किराए में छूट नहीं मिलेगी।
भोपाल मेट्रो के शुभारंभ से राजधानी के यातायात को नई दिशा मिलने की उम्मीद है और आमजन को तेज, सुरक्षित व सुविधाजनक परिवहन का विकल्प उपलब्ध होगा।
संवाददाता: आर्यन चौधरी
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Loading...
कोई टिप्पणी नहीं: