कुरावर में भगवान देवनारायण प्रकट उत्सव का भव्य चल समारोह, पुलिस लापरवाही से घंटों जाम।

कुरावर।
मंगलवार दोपहर 12 बजे श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से भगवान देवनारायण का वार्षिक प्रकट उत्सव चल समारोह बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाला गया। सुसज्जित रथ पर भगवान की तस्वीर विराजित कर पूजा-अर्चना और आरती से शोभायात्रा की शुरुआत हुई।

ढोल-नगाड़ों की गूंज, आतिशबाजी, अखाड़े के करतब, राधा-कृष्ण झांकियां और भील आदिवासी पारंपरिक नृत्य ने शोभायात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान किया। मुख्य बाजार से बस स्टैंड होते हुए कांकरिया देवस्थान तक श्रद्धालु लगातार पुष्पवर्षा और पूजा-अर्चना करते रहे।

इस दौरान राजगढ़ व शाजापुर जिले से बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए। चल समारोह का नेतृत्व गोविंद सिंह गुर्जर ने किया। नगर के वरिष्ठजन, सामाजिक और राजनीतिक वर्ग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

जाम से आमजन परेशान
हालांकि कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर थी, लेकिन पुलिस मस्टर्ड द्वारा भारी लापरवाही बरती गई। ट्रैफिक व्यवस्था ढीली रहने से नगर के कई मार्गों पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम नागरिकों व यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


प्रेम दास वैष्णव, नरसिंहगढ़ (कुरावर)

आपको यह भी पसंद आ सकता है

Loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.
RRDdailynews Logo
RRD Daily News Usually replies within an hour
Hello, how can we help you? ...
Send