नरसिंहगढ़ में होने वाले सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक को लेकर कुरावर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक मोहन शर्मा ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल और बाबा भोलेनाथ की विशेष कृपा हमारे नरसिंहगढ़ क्षेत्रवासियों पर बनी रहे, यही मेरी कामना है।
विधायक शर्मा ने इस धार्मिक अनुष्ठान को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह आयोजन समाज को जोड़ने और आस्था को सुदृढ़ करने का कार्य करेगा। उन्होंने नरसिंहगढ़ के साथ-साथ कुरावर क्षेत्र के सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर धर्म और समाज कल्याण का संकल्प लेने का आह्वान किया।
यह आयोजन 29 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक नरसिंहगढ़ में हिंदू उत्सव समिति द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें धर्माचार्य श्री सोमेस परसाई के सानिध्य में पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक संपन्न होगा।
सवाददाता: प्रेमदास वैष्णव, कुरावर
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Loading...
कोई टिप्पणी नहीं: