अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार।

राजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोरी गिरोह का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और चोरी हुए दोनों ट्रैक्टर बरामद कर लिए गए। बरामद मशरुका की कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है।

घटनाएं
थाना ब्यावरा शहर: 31 जुलाई 2024 की रात सुरेश कुमार यादव का स्वराज 735 ट्रैक्टर (क्रमांक MP39 B 5624) चोरी हुआ था। इस पर अपराध क्रमांक 170/25 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया।
थाना मलावर: 31 जुलाई 2025 की रात प्रहलाद सिंह यादव का फार्मा ट्रैक कम्पनी का ट्रैक्टर (क्रमांक MP39 K 0804) चोरी हुआ। इस पर अपराध क्रमांक 126/25 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया।


पुलिस कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य, CCTV फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से मध्यप्रदेश सहित उत्तरप्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में करीब 1000 किमी की जांच-पड़ताल की।
सूचना मिलने पर ब्यावरा जोड़ पर घेराबंदी की गई और दोनों ट्रैक्टरों सहित आरोपियों को पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी
1. गुड्डया उर्फ राजेन्द्र मीणा (45), निवासी रतौधना – गिरोह का मास्टरमाइंड
2. संदीप लववंशी (20), निवासी बैरियाखेड़ी
3. अभिषेक मीणा (20), निवासी बैरियाखेड़ी
4. गोपाल गुर्जर (19), निवासी आगरी
5. अनिल लववंशी (20), निवासी तलावड़ा
6. दीपक लववंशी (24), निवासी तरैनी



फरार आरोपी
इलियास, निवासी हुल्ताना (राजस्थान) – कुख्यात अपराधी व चोरी के ट्रैक्टरों का खरीददार
भगवान सिंह लववंशी, निवासी तलावड़ा
रवि बैरागी, निवासी ककरुआ
शेखर कुशवाह, निवासी रतौधना


बरामद 
स्वराज ट्रैक्टर – कीमत लगभग 8 लाख रुपये
फार्मा ट्रैक्टर – कीमत लगभग 8 लाख रुपये
कुल कीमत – लगभग 16 लाख रुपये


विशेष तथ्य
गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय है।
चोरी किए गए ट्रैक्टर मेवात क्षेत्र (राजस्थान–हरियाणा) में बेच दिए जाते थे। मास्टरमाइंड गुड्डया उर्फ राजेन्द्र मीणा पूरे नेटवर्क को संचालित करता था।


पुलिस टीम
कार्रवाई में थाना ब्यावरा शहर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र धाकड़, थाना मलावर प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत सहित पुलिस बल एवं सायबर सेल के जवान शामिल रहे।

नतीजा
पुलिस की त्वरित और सुनियोजित कार्रवाई से गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।YouTube

आपको यह भी पसंद आ सकता है

Loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.
RRDdailynews Logo
RRD Daily News Usually replies within an hour
Hello, how can we help you? ...
Send